Prem Chopra Health Update : Dharmendra के बाद प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती |
बॉलीवुड एक्टर प्रेम चोपड़ा को शनिवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, परिवार ने बताया है कि घबराने की कोई बात नहीं है।
उनके दामाद विकास भल्ला ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि प्रेम चोपड़ा को सिर्फ एहतियात के तौर पर भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, "ये सब उम्र से जुड़ी बीमारियां हैं और एक रूटीन प्रोसेस है। चिंता की कोई बात नहीं है।"
#PremChopra #PremChopraHealthUpdate #PremChopraHospitalized #BollywoodNews #BollywoodActor #PremChopraHealth #GetWellSoonPremChopra #Dharmendra #BollywoodVeteran #IndianCinema