Hina Khan and Dharmendra: बॉलीवुड गलियारे हो या टीवी हर जगह बस एक्टर धर्मेंद्र को लेकर ही चर्चा हो रही है। सोमवार को धर्मेंद्र बढ़ती उम्र की बिमारियों ने जकड़ लिया जिसके चलते उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। धर्मेंद्र का लगातार डॉक्टर की कड़ी निगरानी में इलाज चल रहा है। पिछले दो दिन धर्मेंद्र और उनके देओल परिवार के लिए काफी मुश्किल बीते जो अभी भी जारी है। हर कोई बस यही मन्नत कर रहा है कि बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। इस बीच हिना खान ने धर्मेंद्र की हेल्थ पर अपडेट दिया।
#Dharmendra #DharmendraNews #DharmendraPolitics #BollywoodNews #DharmendraHealth #DharmendraUpdate #BollywoodLegend #IndianPolitics #BikanerElection #DharmendraStory #EshaDeol #SunnyDeol #HemaMalini #DharmendraFans #DharmendraComeback #hinakhan #hinakhanonDharmendra
~HT.318~ED.118~PR.115~