यूपी में योगी सरकार ने सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अब साल में 10 दिन स्कूल में बैग ले जाने की छूट मिलेगी। इन 10 दिनों में स्कूल में किताब कॉपी वाली क्लासेज नहीं होगी। बल्कि बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए शिक्षक क्लास के बाहर खेल, गतिविधियां और दूसरे तरह के प्रैक्टिकल कराएंगे। योगी सरकार के इस फैसले को शिक्षकों को बच्चों ने सही करार दिया है।
#YogiGovernment #UPEducation #BagFreeDays #ActivityBasedLearning #ChildDevelopment #HolisticEducation #SchoolReforms #EducationInnovation #UPSchools #StudentCentricLearning