Surprise Me!

Nitish CM Oath: Nitish Cabinet में 9 मंत्री पद खाली, BJP और JDU के किन विधायकों को मिलेगी कुर्सी ?

2025-11-21 2 Dailymotion

Nitish CM Oath: बिहार में एनडीए (NDA) की जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नई सरकार में 26 मंत्रियों ने शपथ ली। कुल 36 मंत्री पदों में अभी 9 रिक्त हैं। भाजपा (BJP) के 2 और जदयू (JDU) के 6 पद खाली हैं। लोजपा (LJP), हम (HAM) और रालोमो (RALOMO) के कोटे भर चुके हैं। कैबिनेट विस्तार में जातीय संतुलन, क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व और पार्टी समीकरण अहम होंगे। जदयू (JDU) और भाजपा (BJP) अपने खाली पदों पर नए नेताओं को शामिल करेंगे। मंत्रियों के विभागीय बंटवारे के बाद गृह, वित्त, सड़क निर्माण, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य जैसे अहम विभागों के प्रभारी तय होंगे।

#BiharPolitics #NitishKumar #BiharNitishCabinet #BiharNitish #NDA #CabinetExpansion #BiharGovernment #JDUParty #BJP #LJP #MinisterialPosts #BiharElections