Bihar Cabinet: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार के 26 कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है, और इस बार सबसे बड़ा राजनीतिक संदेश BJP को दिया गया है। पहली बार बिहार में किसी बीजेपी नेता को गृह मंत्रालय (Home Ministry) की जिम्मेदारी दी गई है। यह पद मिला है सम्राट चौधरी को, जो वर्तमान में राज्य के उपमुख्यमंत्री भी हैं। इससे पहले गृह विभाग हमेशा नीतीश कुमार के पास ही रहता था, चाहे सरकार किसी भी गठबंधन की रही हो।
#BiharCabinet #NitishKumar #BJP #OneindiaHindi #Samratchaudhary #JDU #BJP #LJPR #Ham #DeepakPrakash #UpendraKushwaha #VijaySinha #CM #HomeMinister #BiharCabinet #NitishKumar #BJP #OneindiaHindi
~HT.410~ED.104~