26/11 मुंबई हमले की 17वीं बरसी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य के मंत्री आशीष शेलार और मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुंबई में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित कार्यक्रम में इन नेताओं ने 26/11 के शहीदों और पीड़ितों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। 26/11 की बरसी के मौके पर आम लोगों से लेकर नेताओं तक सभी ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई।
#MumbaiAttacks #2611Anniversary #NeverForget2611 #TributeToMartyrs #MumbaiRemembers #GatewayOfIndia #SaluteToHeroes #UnitedAgainstTerror #Remembering2611 #IndiaPaysTribute #FightAgainstTerrorism