Surprise Me!

Taiwan ने China के खिलाफ $40 अरब का डिफेंस पैकेज किया घोषित | Xi Jinping की बड़ी धमकी: विदेशी दखल...

2025-11-26 2 Dailymotion

ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने चेतावनी दी है कि चीन के बढ़ते खतरों के बीच ताइवान को अगले दो साल में युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार होना होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बीजिंग लगातार सैन्य और राजनीतिक दबाव बढ़ा रहा है, इसलिए सरकार ने 40 अरब डॉलर का विशेष रक्षा बजट पेश किया है। लाई के मुताबिक, शी जिनपिंग की सरकार ताइवान को बलपूर्वक अपने नियंत्रण में लेने की तेज़ तैयारी कर रही है, इसलिए देश को अपनी तैयारियाँ और तेज़ करनी होंगी।

#Taiwan #China #XiJinping #DefenseBudget #IndoPacific #TaiwanSecurity #Beijing #NationalDefense #SecurityAlert #Geopolitics #RegionalStability #TaiwanNews #AsiaPacific #BreakingNews

~HT.96~