बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री अक्सर पोस्ट के जरिए अपने फैंस के बीच सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इस्टा स्टोरीज पर कुछ तस्वीरें को शेयर किया, जिसमें वे अपने अपनी फ्रेंड और एक्ट्रेस शीबा के साथ के पलों को शेयर करते हुए लाइफ टाइम के टूगेदरनेस के लिए खुशी जाहिर करती दिख रही हैं। इंस्टा स्टोरीज पर शेयर वीडियो में भाग्यश्री के साथ पति हिमालय दासानी, फ्रेंड शीबा और उनके पति आकाशदीप साबिर नजर आ रहे हैं। वीडियो पर एक्ट्रेस टेक्स्ट के साथ अपनी फ्रेंड शीबा को उनकी मैरिज एनिवर्सरी के लिए विश करती नजर आईं। इसके अलावा अगली तस्वीर के साथ वे अपने पति हिमालय दासानी को बर्थडे विश करती दिखीं। इस तस्वीर में भाग्यश्री पति हिमालय दासानी को प्यार से हग करती नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ पति हिमालय दासानी के बर्थडे पर भाग्यश्री ने उन्हें प्यार भरा मैसेज लिखकर शुभकामनाएं दीं। बता दें, भाग्यश्री और हिमालय ने साल 1989 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं एक बेटा अभिमन्यु दासानी और एक बेटी अवंतिका दासानी।
#Bhagyashree #HimalayaDassani #Sheeba #AkashdeepSabir #BollywoodActress #InstagramStories #AnniversaryCelebration #BirthdayWish #FriendshipGoals #LifetimeMemories #CelebrityPost #CoupleGoals #BollywoodUpdates #ViralPost #EmotionalMessage #FamilyLove #BollywoodCouple #MemoriesForever #BirthdayCelebration #MarriageAnniversary #SocialMediaBuzz #HeartfeltNote #IANS