UIDAI Aadhaar Card: आज के समय में आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। हालांकि, फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवाने के हजारों मामले सामने आने के बाद से इसे रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। अब इस दिशा में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने आधार आईडी के इतिहास में सबसे बड़ा डेटा सफाई अभियान की शुरुआत की है।
#Aadhaar #UIDAI #AadhaarUpdate #AadhaarApp #UIDAINews #AadhaarSecurity #AadhaarPrivacy #DataSecurity #CyberSafety #आधारअपडेट #AadharCardUpdate #AadharNewUpdate #AadharNewApp #AadharNewRules
~HT.408~