Surprise Me!

पीएम मोदी ने गोवा के श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में किया भगवान राम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण

2025-11-28 9 Dailymotion

गोवा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दक्षिणी गोवा में स्थित श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ के 550 वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। यह मठ भारत के सबसे पुराने मठों में से एक है और अपने आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक योगदान के लिए जाना जाता है। समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से ही यह मठ अडिग होकर समाज को दिशा देने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह मठ मूल्यों को कायम रखने की आधारशिला रहा है और आने वाली पीढ़ियों को भी ऊर्जा प्रदान करता रहेगा। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर भगवान राम की 77 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी किया, साथ ही रामायण की थीम पर निर्मित पार्क का लोकार्पण किया।


#PrimeMinisterNarendraModi #PMModi #ModiGovernment #Goa #PMGoavisit #550thanniversary #LordRam #PMModispeech #ShreeSamsthanGokarnPartagaliJeevottamMath