Surah Al-Kahf Description (Hindi/English mix, smooth & clear)
Surah Al-Kahf एक नूरानी सूरत है जो दिल को ठंडक और दिमाग को हिदायत देती है। इसमें चार गहरी कहानियाँ आती हैं—ईमान की मजबूती, सब्र की ताक़त, इल्म की हिकमत और ताक़त वाले इंसान की जिम्मेदारी। हर जुम्हा इसकी तिलावत इंसान के दिल को उजाला देती है और दज्जाल के फितने से हिफाज़त का वादा भी रखती है।
ये सूरत इंसान को याद दिलाती है कि दुनिया फ़ानी है, लेकिन ईमान चमकता रहता है। ✨📖