राजधानी जयपुर में आज सवेरे मौसम का मिजाज ठंडा नजर आया। कल बूंदाबांदी के बाद आज सवेरे मौसम साफ रहा। इस कारण सर्दी के तेवर तेज हो गए। आज सवेरे लोगों को ठंड की वजह से गलन महसूस हुई इस कारण लोगों की कंपकंपी छूट गई। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज कई जिलों में फिर से तापमान में गिरावट हुई है। प्रदेश के पूर्वी जिलों, ढूंढाड़ अंचल, शेखावाटी अंचल व सरहदी जिलों के तापमान में गिरावट महसूस हुई है। इससे सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं।