Surprise Me!

Exclusive: Vaquar Shaikh ने 'Seher Hone Ko Hai' में अपने विलन के किरदार पर IANS के साथ की खास बातचीत

2025-11-30 34 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर वकार शेख ने अपने न्यू शो 'सहर होने को है' को लेकर IANS के साथ अपनी फीलिंग्स को शेयर किया और शो में अपने विलन वाले किरदार 'परवेज' के बारे में बताया। वकार शेख ने बताया कि इस शो में मां-बेटी के खूबसूरत रिश्ते और उनकी जर्नी की खास कहानी है। शो में लीड विलन परवेज के किरदार के बारे में चर्चा करते हुए वकार शेख बताते हैं कि 'परवेज' जो दूसरों की जिंदगी में रुकावटें डालता है, लेकिन उसके अंदर अपने पिता और बेटी के लिए प्यार जैसे इंसानी पहलू भी हैं। इसके अलावा वकार शेख बताते हैं कि लखनऊ में लगभग एक हफ्ते की शूटिंग के दौरान उन्हें वहां का खाना, माहौल, बिरयानी और कबाब बेहद पसंद आए। साथ ही उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि दर्शक उनके काम को और शो को पसंद करेंगे।