Surprise Me!

IANS Exclusive:‘सहर होने को है’ में अपने किरदार को लेकर एक्साइटेड दिखे Parth Samthaan

2025-11-30 11 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर पार्थ समथान ने अपने नए सीरियल 'सहर होने को है को लेकर IANS के साथ खास बात की और शो अपने किरदार के बारें बताया। इसके अलावा लखनऊ में शूटिंग के दौरान होने वाले खास एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए वहां के खाने के तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनका यह रोल, उनके पहले किए गए रोल्स से काफी अलग है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि लखनऊ जाना और वहां की भाषा, खाना, रहन-सहन को समझना इस किरदार को निभाने में उनके लिए बहुत मददगार रहा।

#ParthSamthaan #SeherHoneKoHai #NewShow #IANSInterview #LucknowShoot #ActorLife #TVSeries #OnSetExperience #LocalFoodLove #CharacterPreparation #HindiTV #BehindTheScenes #CultureVibes #LanguageLearning #MumbaiActor #ActingJourney #UniqueRole #TelevisionWorld #Storytelling #EntertainmentNews #UpcomingSerial #IANS