नवजीवन से बातचीत में मेरठ जिले की किठौर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक शाहिद मंजूर ने कहा कि इलेक्शन कमीशन अब चुनाव पलटने की मशीन है। विपक्ष के लिए जिस तरह से बिहार में चुनाव हुआ, उसका कोई फायदा नहीं है। स्पेशल इंटेसिव रिवीजन की प्रक्रिया पर विधायक मंजूर ने कहा कि पहले एक बयान दिया गया था कि कपड़ों से पहचानिए और वोटर लिस्ट से पहचान हो रही है। यूपी में जारी SIR प्रक्रिया के बीच शाहिद मंजूर से यह बातचीत देखी जानी चाहिए।
#SIR #uttarpradeshnews #electioncommission