Sanchar Saathi App बना सियासी मुद्दा ,Priyanka Gandhi ने इसे बताया जासूसी ऐप | Congress|BJP|
Sanchar Saathi App बना सियासी मुद्दा ,Priyanka Gandhi ने इसे बताया जासूसी ऐप | Congress|BJP|कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि हर फोन में संचार साथी ऐप को अनिवार्य रूप से इंस्टॉल करने का आदेश गोपनीयता का उल्लंघन है और यह ‘तानाशाही’ प्रवृत्ति का संकेत देता है। वहीं दूरसंचार विभाग ने जोर देकर कहा कि यह ऐप धोखाधड़ी की रिपोर्टिंग और साइबर सुरक्षा (cyber security) के लिए महत्वपूर्ण है।
#parliamentwintersession #wintersession #sanchaarsaathiapp