Surprise Me!

swm: बोर्ड की अंतिम बैठक में उठे जनहित के मुद्दे, हर घर को मिलेगा बार कोड

2025-12-02 3 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. नगरपरिषद बोर्ड की अंतिम बैठक मंगलवार को परिषद परिसर के पार्क में विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुई। बैठक की अध्यक्षता नगरपरिषद सभापति सुनील कुमार तिलकर ने की। इस दौरान आयुक्त देवेन्द्र जिंदल, उपसभापति अली मोहम्मद समेत भाजपा व कांग्रेस के पार्षदों ने भाग लिया। बैठक में शहर के सौंन्दर्यकरण, पट्टे नहीं मिलने, शहर सब्जी मण्डी के लिए स्थाई जगह आवंटन सहित कई मुद्दे छाए रहे।

इन मुद्दों पर हुआ गहनता से किया मंथन
नगरपरिषद की बैठक में पहला एजेंडा शहर से बाहर के पर्यटकों से वसूले जाने वाले दर पर पुर्नविचार करने, सौन्दर्यकरण, नगरपरिषद कार्यालय एवं आवासीय क्वाटर्स के पुन: निर्माण, नगर निगम जयपुर की तर्ज पर संवेदक की ओर से विज्ञापन शुल्क निर्धारण, संग्रहण नगरीय विकास कर संग्रहण, कार्यालय उपयोग के लिए फोटो स्टेट मशीन, फर्नीचर खरीदने, मृत पशुओं के निस्तारण के लिए कारकस प्लांट स्थापना, सभी वार्डो में 10-10 लाख रुपए के विकास कार्य कराने एवं बंदर व कुत्ते पकड़ने एवं निराश्रित पशुओं को पकड़ने एवं उपचारित करने सहित आवश्यक शेड, कायन हाउस निर्माण पर मंथन किया। इस दौरान नगरपरिषद सभापति ने नगरपरिषद के राजस्व बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। उन्हाेंने जयपुर की तर्ज पर शहर में करीब 20 एल्ईडी स्क्रीन लगाने, कर वसूली आदि पर जानकारी दी।

किस-पार्षद ने कौनसा मुद़्दा उठाया

वार्ड 43 पार्षद व पूर्व उपसभापति कपिल जैन ने शहर में सब्जी मण्डी को लेकर चल रहे विवाद का मुद्दा उठाया। इस दौरान सब्जी मण्डी के स्थायी समाधान के लिए सब्जी मण्डी को पुराने निजामत नाम के स्थान पर शिफ्ट करने का प्रस्ताव रखा। इसको कृषि मंत्री डॉ.किरोडीलाल मीणा के समक्ष पार्षदों ने सहमति जताई। आलनपुर क्षेत्र के पार्षद हनुमान माली ने शहर में वनक्षेत्र में वन विभाग की ओर से एक हजार मीटर तक पट्टे नहीं दिए जाने की रोक को हटाने की मांग की। वार्ड 39 पार्षद पुरूषोत्तम जौलिया ने भैरू दरवाजे पर कचरे के ढेर से शहर का सौर्न्दयरण खराब हो रहा है और लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ने का मुद्दा उठाया। रैगर मोहल्ले अधूरे पड़े स्नानागर को पूरा करने, नगरपरिषद में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की। वहीं गृह कर लगाने का विरोध किया। पार्षद तूफानसिंह पंवार ने नालाें की सफाई करने एवं सफाई कर्मियों का नियमित रूप से भुगतान कराने का प्रस्ताव सदन में रखा।
बार कोड से होगी हर घर की पहचान
बोर्ड की बैठक में यह निर्णय किया कि अब बार कोड से हर घर की पहचान होगी। सभापति ने कहा कि इस व्यवस्था के तहत शहर के प्रत्येक मकान का अलग-अलग कोड बनेगा, जिससे कर वसूली, योजनाओं का लाभ और रिकॉर्ड प्रबंधन आसान हो जाएगा। बार कोड से एक-एक मकान की पहचान होगी और नगरपरिषद के पास सटीक आंकड़े उपलब्ध रहेंगे। इससे कर वसूली में पारदर्शिता आएगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना खत्म होगी। प्रत्येक घर से कचरा उठे। इसके लिए हाइटेक कंपनी से टेण्डर दिए जाएंगे।