सुप्रीम कोर्ट ने भारत में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों के कानूनी दर्जे पर कड़े सवाल उठाए है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्य कांत ने साफ-साफ पूछा कि "अगर कोई गैर-कानूनी तरीके से भारत में घुस आता है, तो क्या उसे “रेड कार्पेट वेलकम” देना चाहिए। जबकि देश के अपने नागरिक ही गरीबी से जूझ रहे हैं?" अब सुप्रीम कोर्ट के सवालों पर नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एनडीए नेता सुर्पीम कोर्ट के बयान को सही बता रहे हैं और स्वागत योग्य बयान कह रहे हैं। जबकि विपक्ष के नेता चीफ जस्टिस सूर्यकांत को बयान न देने की सलाह दे रहे हैं और बीजेपी पर हमलावर हैं।
#RohingyaCaseSupremeCourt, #CJIKant, #RohingyaCaseSupremeCourt, #RohingyaCase, #SupremeCourt, #CJISuryKant