हिंदू पौराणिक कथाओं में कई रहस्य छिपे हुए हैं… लेकिन गुरु–शिष्य परंपरा की सबसे अद्भुत कहानी मिलती है कच और देवयानी की कथा में। कहते हैं—जब असुर हर युद्ध में देवताओं पर भारी पड़ रहे थे, तब उनकी जीत का असली कारण था संजीवनी विद्या, जिसे सिखाते थे असुरगुरु शुक्राचार्य।