Indigo Airlines पिछले कई दिनों से गंभीर संकट से जूझ रही है, जिसके चलते देशभर में सैकड़ों फ्लाइट्स रद्द हो रही हैं और यात्रियों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। लगातार पांच दिन से फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी के बाद सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। रिफंड प्रक्रिया, बैगेज डिलीवरी और एयरलाइन के संचालन पर कड़ा नियंत्रण लगाया गया है। इंडिगो का कहना है कि हालात सामान्य करने की कोशिश जारी है, लेकिन यात्रियों की नाराजगी लगातार बढ़ रही है। इस वीडियो में देखें पूरा मामला, सरकारी कदम और आगे क्या हो सकता है।
#Indigo #FlightCancellation #IndigoCrisis #BreakingNews #AviationUpdate #AirportNews #TravelAlert #IndiaNews #AirlineTrouble #IndigoFlights
~HT.318~ED.106~