Palash Muchhal और Smriti Mandana को लेकर लंबे समय से शादी की चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन अब इन अटकलों पर बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में Palash Muchhal ने अपनी Instagram Story के ज़रिए संकेत दिए कि वह अपनी निजी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और Relationship से एक कदम पीछे हट गए हैं। इस बयान के बाद फैंस में हलचल तेज हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच Wedding Plans की बातें थीं, लेकिन अब Breakup News ने सभी को चौंका दिया है।
#PalashMuchhal #SmritiMandana #WeddingRumours #BreakupNews #CelebrityUpdate #filmibeat
~ED.134~