मुंबई, महाराष्ट्र: एंटरप्रेन्योर, ट्रैवल और स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में टॉप 4 में जगह बनाई और तीसरी रनर-अप बनीं। इस खास मौके पर तान्या ने IANS से खास बातचीत में अपनी फीलिंग्स शेयर कीं। उन्होंने बिग बॉस हाउस में बने रिश्तों के बारे में बात करते हुए शो से मिले एक्सपीरियंस को खास बताया और कहा कि बिग बॉस की जर्नी ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि घर के अंदर तो मेरी रोस्टिंग ही हुई है, लोगों का कितना प्यार मिला है, यह तो अब पता चलेगा। तान्या ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा कि “सर ने ही मुझे मेरी आगे आने वाली लाइफ के लिए तैयार किया है।” वहीं, उन्होंने एकता कपूर के बारे में भी चर्चा की और उनसे मिली अपॉर्च्युनिटी को लेकर खुशी जताई।