पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ़ चौधरी ने जेल में बंद इमरान ख़ान के हालिया बयान और रवैये को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके हैं। ISPR प्रमुख ने यहां तक आरोप लगाया कि इमरान ख़ान में “मानसिक अस्थिरता के संकेत” दिखाई दे रहे हैं..उनकी यह टिप्पणी बताती है कि सेना अब इमरान ख़ान को एक राजनीतिक चुनौती नहीं, बल्कि एक सुरक्षा जोखिम के तौर पर देख रही है। हालांकि, पाकिस्तान की राजनीतिक परंपरा में सेना द्वारा नेताओं को इस तरह “एंटी-स्टेट” करार देना कोई नया घटनाक्रम नहीं है।
#ImranKhan
#PakistanArmy
#PakistanPolitics
#OneindiaHindi
#PakistanCrisis
#AsimMunir
#ISPR
#ImranKhanNews
#PakArmyVsDemocracy
~HT.410~ED.108~GR.122~