Surprise Me!

Rahul Gandhi पर अचानक फायर क्यों हुए Amit Shah? गुस्से की असली वजह जानिए | Parliament Winter Session

2025-12-10 499 Dailymotion

संसद के शीतकालीन सत्र में उस समय हलचल बढ़ गई जब अमित शाह अचानक राहुल गांधी पर भड़क गए। दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इसके पीछे कुछ अंदरूनी वजहें हैं, जिन्हें सरकार बताने से बच रही है। भाजपा का आरोप है कि राहुल बार-बार संसद की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं, जबकि कांग्रेस इसे सरकार की असहजता बता रही है। इस बहस ने संसद से लेकर सोशल मीडिया तक गर्म माहौल बना दिया है। क्या है अमित शाह के गुस्से की असली वजह, पूरी कहानी इस वीडियो में।

#AmitShah #RahulGandhi #WinterSession #ParliamentNews #BJPvsCongress #PoliticalDebate #BreakingNews #IndianPolitics #LokSabha #TarkashLive

~HT.410~ED.110~