संसद के शीतकालीन सत्र में उस समय हलचल बढ़ गई जब अमित शाह अचानक राहुल गांधी पर भड़क गए। दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इसके पीछे कुछ अंदरूनी वजहें हैं, जिन्हें सरकार बताने से बच रही है। भाजपा का आरोप है कि राहुल बार-बार संसद की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं, जबकि कांग्रेस इसे सरकार की असहजता बता रही है। इस बहस ने संसद से लेकर सोशल मीडिया तक गर्म माहौल बना दिया है। क्या है अमित शाह के गुस्से की असली वजह, पूरी कहानी इस वीडियो में।
#AmitShah #RahulGandhi #WinterSession #ParliamentNews #BJPvsCongress #PoliticalDebate #BreakingNews #IndianPolitics #LokSabha #TarkashLive
~HT.410~ED.110~