संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्री ने सदन की मर्यादा भंग की और गलत जानकारी फैलाई। सुप्रिया ने कहा, 'देश के गृह मंत्री से उम्मीद की जाती है कि वे सच बोलें और सदन की गरिमा बनाए रखें। मुझे दुख है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की कुर्सी पर बैठा शख्स 'साला' जैसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है और चेयरमैन भी उसे रोकते नहीं और भी चिंता की बात यह है कि वे फेक न्यूज फैला रहे थे।'
#supriyasrinate #amitshah #parliamentsession #bjp #votechori #amitshahspeech #SIR #supriyasrinateon amitshah #supriyasrinatenews
~ED.104~HT.408~